मेरी अविस्मरणीय हिमाचल यात्रा .....
 
       हिमाचल भ्रमण 2014 का पूरा समूह ,  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ,  धर्मशाला     श्री गणेशाय नमः     यह यात्रा विवरण सन 2014  मे पड़े ग्रीष्म कालीन अवकाश का है |  ग्रीष्म कालीन छुट्टियाँ पड़ने वाली थीं |  घर में बच्चों सहित सभी बेहद उत्साहित थे ,  वजह थी हर वर्ष की भांति इस बार भी छुट्टियों में कहीं घूमने जाना |   इस वर्ष हमारा कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश घूमने का था |  घर के बच्चे एवं बड़े सभी इस बात को जानते थे |  हमारे भ्रमण की एक प्रमुख विशेषता यह होती है कि इसमे हमारे परिवारों के अधिकतर सदस्य शामिल रहते हैं |  समूह के सदस्यों में नवजात शिशु से लेकर अति बुजुर्ग लोग जैसे दादा दादी ,  नाना नानी ,  तक शामिल रहते हैं |  कहने का तात्पर्य यह कि समूह में शून्य जीवन अनुभव से लेकर बात बात में अपने जीवन अनुभव कि बात बताकर सीख देने वाले लोग |   हमने अपने प्रिय मित्रगणों के साथ बैठकर यात्रा का कार्यक्रम एवं तिथि निश्चित की ,  एवं सर्वसम्मति से 19  जून 2014   का दिन निर्धारित किया गया |  रेलगाड़ी के सभी आरक्षण समय से करा लिए गए |  सभी परिवार अपनी अपनी यात्रा तैयारियों में जुट गए थ...