रामेश्वरम धाम सुदूर दक्षिण की वह जगह जहां असीम शांति का अनुभव होता है ....
रामेश्वरम धाम, सुदूर दक्षिण की वह जगह जहां असीम शांति का अनुभव होता है .... सुदूर भारत की एक जगह जो रामेश्वरम के नाम से प्रसिद्ध है भारत के तमिलनाडू राज्य में स्थित है । यह एक द्वीप है जिसे पांबन द्वीप भी कहा जाता है। यह द्वीप भारत की मुख्य भूमि से अलग है एवं पांबन सेतु के द्वारा भारत की मुख्य भूमि से जुड़ा है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह तीर्थ चार धामों में से एक है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं । यहाँ की शांति व आध्यात्मिकता का माहौल आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। रामेश्वरम वर्ष में कभी भी आया जा सकता है , पर सबसे उचित समय है अक्टूबर से अप्रैल के दौरान। भारत के उत्तर में जो काशी की मान्यता है वही दक्षिण में इस तीर्थ स्थल की है । महर्षि वाल्मीकि रामायण के अनुसार इस मंदिर के शिवलिंग का निर्माण उस समय हुआ जब श्रीराम लंका के राजा रावण से युद्ध की तैयारी कर रहे थे। युद्ध से पूर्व श्रीराम जी ने उनके आराध्य , भगवान शंकर की उपासना के लिए वहाँ समुद्र के किनारे रेत से शिवलिंग का निर्माण किया । श्रीराम जी द्वारा की गयी उपासना एवं प